भटनागर बने मध्यप्रदेश बाल बेडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष
आगर मालवा-म.प्र. बाल बेडमिंटन एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार आगर जिला बाल बेडमिंटन ऐसोसिएशन का गठन गत दिवस किया गया।एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व सदस्य जिला रोगी कल्याण समिति अंकुश भटनागर को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।बलवंत बोड़ाना व सुरेश जाधव सरंक्षक बनाये गए है।ललित राजावत उपाध्यक्ष, मुकेश गवली सचिव,अश्लेश श्रीवास्तव संयुक्त सचिव,अंकित तोमर कोषाध्यक्ष,सत्यनारायण जाधव व कुलदीप गवली सदस्य बनाये गए है।