भ्याना के स्कूली बच्चो ने भोपाल का भ्रमण कर जाना विज्ञान का रहस्य
आगर मालवा-शनिवार को हाईस्कूल भ्याना के विद्यार्थियों को शैक्षिक भृमण पर भोपाल ले जाया गया। सर्वप्रथम मनुभावन टेकरी पर जाकर उड़नखटोले से पूरे भोपाल का नजारा विद्यार्थियों को दिखाया गया। यह स्थान जैन तीर्थ महावीर गिरी के नाम से भी जाना चाहता है। बच्चो द्वारा विज्ञान की विभिन्न अवधारणा को विस्तृत रूप से आंचलिक विज्ञान केंद्र भोपाल में जाकर समझा। उसके पश्चात मानव संग्रहालय जाकर बच्चो को देश की विभिन्न जाति जनजाति एवं देश के नागरिकों की वेशभूषा, पुरातात्विक धरोहरों से परिचित करवाया।इस अवसर पर संस्था प्रधान अमृतलाल कुंभकार, विष्णु दांगी,शिक्षिका श्रीमती तरन्नुम खान उपस्थित थी।यह जानकारी माध्यमिक शाला के प्रधान डैनी सूर्यवंशी ने दी।