चुनाव प्रचार के लिए सुसनेर पहुंचे निखरा,अभिभाषको ने किया स्वागत


सुसनेर। पूरे प्रदेश में संचालित न्यायालय परिसर में कार्य करने वाले अभिभाषक संगठनो के चुनाव होना है। इसके लिए जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है। शुक्रवार को मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष रामेश्वर निखरा सुसनेर पहुंचे और यहा पर अभिभाषको से मुलाकात कर चुनाव सम्बंधी जानकारीयां दी। इस दोरान अभिभाषक संघ के सदस्यो ने पुष्प मालाएं पहनाकर के निखरा का स्वागत किया। इस अवसर पर बार एसोशियएशन संघ के वरीष्ठ सदस्य के रूप में मुलेजी, के एल कुल्मी, भूपेन्द्रसिंह चौहान, चन्द्रशेखर शर्मा, संघ के अध्यक्ष जमनाप्रसाद चावडा, उपाध्यक्ष गजेन्द्र बंजारिया, सचिव राजेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष दीपक सक्सेना, ऐजीपी मुकेश चौधरी, राणा चितरंजनसिंह, पुरसिंह सिसाेदिया व सहित कई अभिभाषक गण मौजूद थे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया