देश में जहर घोल रहे काग्रेंस और वामदल:पुर्व मंत्री लालसिंह आर्य


आगर मालवा -देश में जहर घोल रहे काग्रेंस और वामदल यह बात पुर्व मंत्री लालसिंह आर्य ने  नागरिकता संशोधन कानून पर आयोजित संगोष्ठी में कही। 


 उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए अल्पसंख्यकों के लिए नागरिकता देने वाला है न कि किसी की नागरिकता लेने वाला है। कांग्रेस और विपक्ष इस मामले में भ्रम फैला रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह इस कानून का गांव गांव और गली गली में जाकर प्रचार करें।और आगे कहा कि भारत में आजादी के बाद अल्पसंख्यकों की संख्या 7 से बढकर 13 प्रतिशत हो गई।जबकि पाकिस्तान में यह 23 से घटकर 3.7 प्रतिशत रह गई है। भारत में अल्पसंख्यक ज्यादा सुरक्षित है।पुर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने विपक्ष के नेता की हैसियत  से तत्कालीन ग्रहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के सामने मांग रखी थी कि पाकिस्तान से आने वाले गैर मुस्लिमों को भारत में नागरिकता दी जानी चाहिए।नौकरी व सम्मान दिया जाना चाहिए।आज इसी का विरोध हो रहा है। शरणार्थियों और घुसपैठियों में अतंर सभी को समझना होगा। काग्रेंस और वामपंथी दल अपने वोट बैंक के खातिर देश की जनता में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। आर्य ने यह बात जन जागरण अभियान के तहत नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी देते हुए। प्रबुध्दजन संगोष्ठी में कही।संगोष्ठी में जिला प्रभारी प्रेमनारायण शर्मा, गोविन्दसिंह बरखेडी,लालजीराम मालवीय, पिरुलाल कलसिया,मोहनलाल नागर,रखब जैन,आशीष शर्मा,मोहनलाल परमार,गोपाल गाजरिया,गिरीराज पुरोहित, डी.पी.शर्मा, सीताराम गुप्ता,हेमराज शर्मा,मंडल अध्यक्ष अजय जैन,सज्जनसिंह. सुरजसिंह, तुफानसिंह,राधेश्याम सुर्यवंशी,राजेश मेवाडा,महेश सुर्यवंशी,भोलेराम हाडा,विक्रम वर्मा,मुकेश सुर्यवंशी आदि उपस्थित थे।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया ने दी।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम