गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण कर ली परेड़ की सलामी







 आगर-मालवा- जिले में आज खुशनुमा वातावरण के बीच गर्मजोशी के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया। सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों शिक्षण संस्थाओं एवं अशासकीय संस्थाओं में प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण कर सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया। शैक्षणिक संस्थाओं में स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फैरी निकाली गई तथा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 
 जिला मुख्यालय पर सम्पूर्ण गरिमा हर्षाेल्लास और उत्साह के साथ आयोजित मुख्य समारोह मे मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया। इस मौके पर शांति के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोडे़ गये तथा पुलिस जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित इस समारोह में स्कूली बच्चों ने शारीरिक व्यायाम पीटी, मलखम्ब सहित अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गयी। अभूतपूर्व उत्साह के बीच 9 प्लाटूनों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत कर मंच से सम्मुख निकलते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। 
   प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने ध्वजारोहण पश्चात् खुली जीप्सी से परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर संजय कुमार व पुलिस अधीक्षक सुश्री सविता सोहाने उपस्थित थे। परेड के दौरान शस्त्र दलों द्वारा हर्ष फायर कर गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारे लगाए गए। समारोह में मुख्य अतिथि ने उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीद के परिजनों का शाॅल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। जिले की अभिनेत्री स्नेह भावसार को भी मंच से सम्मानित किया गया। नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा मलखम्ब प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र रहा
 समारोह में स्कूली बच्चों ने अभूतपूर्व उत्साह के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय तथा गणतंत्र दिवस अमर रहे का जयघोष किया। स्कूली बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम, मलखम्ब के अनेक आकर्षक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा दी गई मलखम्ब की प्रस्तुति समारोह में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही है। बच्चों ने खम्बे पर तरह-तरह के करतब दिखाते हुए उपस्थित दर्शकों का मनमोह लिया। दर्शकों ने भी अपने स्थान पर खड़े होकर तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।


जिला पुलिस बल को मिला प्रथम स्थान
 


समारोह में जिला पुलिस बल (पज), जिला पुलिस बल (पदक), डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड, एन.सी.सी. बालक शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल आगर, स्काउट माॅडल स्कूल, स्काउट पुष्पा कान्वेंट स्कूल, गाईड पुष्पा कान्वेंट स्कूल, रेडक्रास पुष्पा कान्वेंट स्कूल तथा शौर्या दल द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई। नील कंठेश्वर स्कूल की बैग पाईपर बैण्ड पार्टी ने परेड कमाण्डर सुमित माली के नेत्रत्व में बैण्ड की सुमधुर धुन पर कदम से कदम मिलाकर आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। परेड का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक सुश्री निकिता सिंह एवं टू.आई.सी  उप पुलिस अधीक्षक  अंजुल अयंक मिश्र ने किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्लाटूनों में अ वर्ग में जिला पुलिस बल (पदक) को प्रथम, होमगार्ड बल को द्वितीय एवं जिला पुलिस बल (पज) को तृतीय स्थान मिला है। ‘ब’ वर्ग में प्रथम स्थान स्काउट अशासकीय माॅडल स्कूल आगर, द्वितीय एन.सी.सी. तथा तृतीय गाईड पुष्पा कान्वेंट स्कूल आगर को मिला है। 


बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए 


समारोह में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के 23 प्रतिभागियों की टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन एवं उनके भारतीय स्वतंत्रता में योगदान का प्रदर्शन किया गया। नील कंठेश्वर उमावि आगर की 38 छात्र-छात्राओं की टीम ने भारतीय सैनिकों के पराक्रम एवं साहस पर आधारित आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। दी आईस्टीन इंटरेनशनल स्कूल द्वारा नारी आत्मरक्षा हेतु जिला प्रशासन की नव पहल ‘‘बेटी की पेटी’’,  श्री संस्कार अकेडमी आगर द्वारा मध्यप्रदेश का गौरव एवं 2019 की उपलब्धि व भारतरत्नों की छवि का प्रस्तुतिकरण किया गया। श्री कृष्ण रतन अकेडमी द्वारा अतिथि देवों भव पर राजस्थानी वेशभुषा में देश की स्वागत संस्कृति का चित्रांकन करते हुए नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु श्री कृष्ण रतन अकेडमी को प्रथम पुरस्कार, सरस्वती विद्या मंदिर को द्वितीय पुरस्कार तथा श्री संस्कार अकेडमी को ततृीय पुरस्कार मिला। दी आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल की प्रस्तुति को स्पेशल प्राईज के लिए चयन किया गया। 


विभागों ने आकर्षक झांकियां निकाली


समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग द्वारा अपने विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी को प्रथम, पीएचई विभाग की झांकी को द्वितीय तथा पशुपालन विभाग की झांकी को तृतीय स्थान मिला। 


सर्वश्रेष्ठ के लिए पुरस्कार


समारोह में परेड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय झांकियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ समारोह मे सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड़ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी टीमों का भी सम्मान अतिथियों द्वारा मंच से किया गया। 
यह थे उपस्थित


मुख्य समारोह में पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष  बाबूलाल यादव, एनएसआईयू प्रदेश अध्यक्ष  विपीन वानखेड़े,वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुर्गाप्रसाद पालीवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकरण गुर्जर,  गुड्डू लाला, श्याम सिंह सिसौदिया, निलेश पटेल पिन्टू जायसवाल, शीतलजैन, शमीउल्लाखान, हनुमान प्रसाद गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे।  कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोेसेफ, अपर कलेक्टर  एन.एस.राजावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, एसडीएम  महेन्द्र सिंह कवचे सहित समस्त जिला अधिकारी एवं कर्मचारी, पत्रकारगण, शिक्षकगण व बड़ी संख्या में जिले के नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एम.पी. एग्रो जिला प्रबंधक  ओ.पी.विजयवर्गीय तथा महिला सशक्तिकरण अधिकारी रीना शर्मा द्वारा किया गया।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम