गौमाता की पूजा कर किया जिले की पहली गौशाला का शुभारंभ

आगर मालवा-मध्य प्रदेश सरकार की गौ संवर्धन की महती योजना गाँव गाँव गौशाला ने आज जिले में मूर्त रूप लेते हुए  जिले की पहली गौशाला आगर जनपद के तनोडिया एवं बडौद जनपद के डाबडिया में शुभारंभ करते हुए अतिथियों ने सबसे पहले गौमाता की पूजा अर्चना कर किया। 



 


कांग्रेस जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव,दुर्गा प्रसाद पालीवाल, नरेंद्रसिंह राठौड़ पूर्व मंडी उपाध्यक्ष,विपिन वानखेड़े  एनएसयुआई प्रदेश अध्यक्ष,देवकरण गुर्जर जिपं उपाध्यक्ष,देवीसिंह  चौहान,डॉ कोसरवाल,निलेश जेन पटेल,विश्वराजसिंह राठौड़ करनी सेना जिलाध्यक्ष,धर्मेंद्र पालीवाल,दिनेश पालीवाल,दिलीपसिंह केलवा,शम्भूसिंह राठौड़, लालूराम मालवीय,फारूक मुलातनी,आदि थे ।
शुभारम्भ के बाद अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। 
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने नगर में पिछले कई महीनों से निस्वार्थ रूप से गायों की सेवा करने वाले नरेन्द्रसिंह,अंकित,हंसराज,दिलीपसिंह, पवन परमार ,जीतेन्द्र ,पिन्टू चौधरी,आदि गौसेवकों का अतिथियों ने उनके सेवाकार्य के लिये सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि  भाजपा ने 15 वर्षो के शासन में गोमाता के लिए कुछ नही किया। कभी राममंदिर तो कभी धर्म के नाम पर सिर्फ वोट ही लिए।कमलनाथ सरकार ने मात्र एक वर्ष के कार्यकाल में घोषणा के अनुसार प्रदेश भर में गोशालाओ का निर्माण करवाना प्रारम्भ कर दिया है।आगर जिले में 30 गोशालाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर हो कर तनोड़िया में जिले की पहली गोशाला श्री राधे कृष्ण गौशाला जिसकी लागत 27.72लाख की लागत से बनी का आज लोकार्पण हुआ है।कांग्रेस सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही किसानों की ऋण माफी पर कहा कि सरकार तीन समूह में कर्ज माफी कर रही है। जिसमें पहली50 हजार तक के कर्ज माफ,दूसरे बार मे एक लाख तक के कर्ज भी आगामी मार्च माह में माफ हो जावेगे।साथ ही थडोदा, सुमराखेड़ी,रामपुर भुण्डवास में शीघ्र ही गोशाला का निर्माण होने की घोषणा की गई।
श्री वानखेड़े ने कहा कि तनोड़िया में पेयजल के लिए शीघ्र ही कछाल डेम बड़ौद से पेयजल के लिए स्टीमेट तैयार करवाया जावेगा।साथ ही आसपास की ग्राम पंचायतों में जहा जल संकट बना रहता है वहा भी नलजल योजना से पेयजल की आपूर्ति की जावेगी।कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुर्गाप्रसाद पालीवाल,नरेंद्रसिह राठौड़ ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के दौरान मेहरबानसिंह राठौर,डॉ. बी चौधरी,गजेन्द्रसिंह आदि ने गायों के चारे के लिये ग्यारह सौ रूपये व एक-एक ,दो-दो ट्रॉली भूसा दान देने की घोषणा की। कार्यक्रम में गौशाला निर्माण से जुड़े इंजीनियर अशोक पाटीदार, जनपद के एपीओ सहित ग्रामीणजन,महिलाएं और सचिव लाखनसिंह ,सहायक महेंद्रसिंह उपस्थित थे।संचालन ब्लॉक कांग्रेस  कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुनसिंह राठौड़ ने किया। आभार सरपंच शैलेंद्र ब्रह्मणे ने माना।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम