जन भागीदारी अध्यक्ष ने किया ऊर्जा मंत्री का स्वागत
आगर मालवा-मंगलवार को आगर में बडौद रोड चोराहे पर ऊर्जा मंत्री का स्वागत किया गया।प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व खिलचीपुर विधायक प्रियवृत सिंह खिंची एवं सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह (गुड्डु भैया) का नेहरू महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष शीतल जैन मित्र मंडल द्वारा किया गया।इस दौरान बसंत कुंछल,बंटी फारूकी,हुसैन बोहरा सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।