कल निकलेगी खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा,रात्रि में होगी भजन संध्या

सुसनेर।कल 20 जनवरी सोमवार को सुसनेर के श्रीश्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें खाटू से मंगवाएं गए निशानो को अपने हाथो में लिए श्रद्धालु नगर में निकलेंगे।  


दोपहर 1 बजे डाक बंगला रोड पर सिंचाई विभाग स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से बाबा की निशान यात्रा शुरू की जाएगी।जो नगर के प्रमुख मार्ग डाक बंगला रोड,साईं तिराहा, पांच पुलिया, पुराना बस स्टेण्ड, हाथी दरवाजा, स्टेट बैंक चौराहे से होते हुएं श्री राम मंदिर धर्मशाला प्रांगड पहुचेगी। जहा पर यात्रा का समापन होगा। उसके बाद शाम को 7 बजे से एक श्याम खाटू वाले के नाम से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें बाबा का आकर्षक श्रृंगार किये जाने के बाद ज्योत जलाकर के खाटू श्यामजी को 56 पकवानो का भोग लगाकर भजन संध्या की शुरूआत की जाएगी। जिसमें पटना बिहार की प्रसिद्ध गायिका गिन्नी कौर, अमित पारिख व रतलाम के अमर-आकाश के द्वारा खाटू श्यामजी के भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी। इसको लेकर श्री राम मंदिर धर्मशाला प्रांगड में आयोजक मित्र मंडल के द्वारा सारी तैयारीयां की पूरी कर ली गई है। भव्य पांडाल तेयार किया जा रहा है तो वही आकर्षक रूप से मंच संजाकर के बाबा को विराजमान किया जाएगा। पूरे नगर व ग्रामीण अंचल में श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा घर-घर जाकर पीले चांवल बांटकर व निमत्रंण पत्र देकर के अधिक से अधिक संख्या में भजन संध्या में शामिल होने की अपील की गई है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

कलेक्टर-एसपी ने वोट देकर मतदाताओं से मतदान की अपील

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास