माता पिता ने किया'शब्द संचार'के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन
आगर मालवा-शब्द संचार के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन 1 जनवरी को समारोह पूर्वक किया गया।
समाचार पत्र के संपादक सत्यनारायण शर्मा ने बताया की माता कौशल्या देवी शर्मा ,पापा रामचंद्र शर्मा ने आगर से प्रकाशित साप्ताहिक समाचारपत्र शब्द संचार के वार्षिक कैलेंडर 2020 का बुधवार को विमोचन किया।शब्द संचार वर्ष 2012 से लगातार कैलेंडर का प्रकाशन कर रहा है। बुधवार को सबसे पहले आगर के अधिपति बाबा बैजनाथ के श्री चरण में कैलेंडर की प्रति समर्पित की गई। हर बार की तरह इस बार भी वार्षिक कैलेंडर तमाम आवश्यक जानकारी के साथ 1 जनवरी 2020 को ही पाठको तक पहुच गया है।