मन में हो विश्वास अगर तो श्याम सहारा बनता है



सुसनेर। मन में हो विश्वास अगर तो श्याम सहारा बनता है, भटके क्यों तू दर-बदर, कर भरोसा श्याम पर, जिसने भी दिल से पुकारा है, हर मुसीबत से उबार है, ना किसी से आस कर, है फरेबी जमाना ये, श्याम पर विश्वास कर, दिल लगा दिलदार से सांवले सरकार से, रोता है कोई शाम का प्रेमी, तो श्याम सिंहासन हिलता है, कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर पटना बिहार की प्रसिद्ध भजन गायिका गिन्नी काैर ने श्रद्धालुओं को खाटू श्याम का दीवाना बना दिया। 
यहां अवसर था श्याम मित्र मंडल सुसनेर के तत्वाधान में नगर के श्रीराम मंदिर धर्मशाला प्रांगड में आयोजित की गई एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या का। जिसका आनंद लेने के लिए श्यामप्रेमी आगर, कानड, बडौद, जीरापुर, मक्सी, उज्जैन व राजस्थान के डग, भवानीमण्डी से श्यामप्रेमी पहुचे थे। जोरदार ठंड के बावजूद भी लोग रात के डेढ बजे तक बाबा श्याम के भजनो पर झुमते रहे। भजन संध्या में रतलाम के अमर- आकाश ने बाबा खाटू श्याम की कथा श्रद्धालुओं को भजनों के माध्यम से सुनाई तो वही मक्सी के अमित पारीक व राजगढ के सतीश अग्रवाल ने भी भजनों से श्रद्धालुओं का मन मोहा। भजन संध्या की शुरूआत रात्रि 8:00 बजे श्री राम मंदिर धर्मशाला प्रांगण में बाबा दरबार सजाकर के खाटू श्याम का आकर्षक श्रृंगार कर 56 पकवानों का भोग लगाकर के की गई रात्रि 1:30 बजे कार्यक्रम के समापन से पूर्व बाबा की महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इस दौरान एसडीओपी एन एस रावत, थाना प्रभारी विवेक कानोडिया बडी संख्या में पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए थे।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम