नावघाट मुक्तिधाम पर निर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण

आगर मालवा-ग्वाला समाज निःस्वार्थ सेवा के लिए पहचाना जाता है। यह बात 9 लाख रुपए की लागत से श्याम लाल चौधरी द्वार निर्मित (दान) नावघाट  गवली माली समाज मुक्तिधाम



मे प्रवेश द्वार के  लोकार्पण एवं  नि: शुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर के अवसर पर विधायक मनोहर ऊँटवाल ने कही।
स्व.लीला बाई चौधरी की स्मृति मे श्याम लाल चौधरी और अमलतास हॉस्पिटल ने नि:शुल्क (5 लाख तक का ईलाज) हेतु शिविर का आयोजन किया।भाजपा नगर अध्यक्ष अजय जैन,लायन्स क्लब के अध्यक्ष दिनेश भारती इन्दौर, केयर हॉस्पिटल के संचालक सहदेव माली, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गवली, ओम काका, कैलाश गवली काका, कैलाश कुंभकार,अशोक कुंभकार, जितेन्द्र भंडारी,सतीश मित्तल,अपोलो हेल्थ इन्सोरेंश के जितेन्द्र चौहान,डॉ.आर सी पी सिसोदिया उज्जैन ,प्रकाश सागर, जोगन्द्र चंदेल ,प्रेम नारायन गवली राधेश्याम गवली, रमेश मसानिया, के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।संचालन सुधीर भाई जैन ने किया। जानकारी हरीश गवली ने दी।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार