नगरीय प्रशासन संयुक्त संचालक ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों के लिए किया निरीक्षण
आगर मालवा- नगरीय प्रशासन एवं विकास के संयुक्त संचालक सुरेश रेवाल ने रविवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की वस्तुस्थिति व तैयारियों के निरीक्षण हेतु आगर जिले का भ्रमण किया।
संयुक्त संचालक द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड,आगर शहर के शोचालयो ,सार्वजनिक स्थानों बस स्टैंड ,माधवगंज आदि एवं नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया। श्री रेवाल ने ट्रेचिंग ग्राउंड पर कंपोस्टिंग प्लांट एवं एमआरएफ प्लांट को शीघ्र प्रक्रियात्मक करने नगर में शौचालयो की साफ सफाई व फीडबैक हेतु रजिस्टर रखने सार्वजनिक स्थलों पर जुड़वा कुडेदानो की संख्या बढ़ाने व साफ सफाई रखने तथा नागरिकों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के संबंध में जागरूकता बढ़ाने हेतु पम्प्लेट्स छपवाने, समस्त घरों में 3×3 इंच के स्टीकर लगवाने, बैनर,पोस्टर,होर्डिंग्स आदि लगवाने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान उन्होंने नगर के आम नागरिकों से स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के संबंध में चर्चा की गई।
इस दौरान उपयंत्री आकाश अग्रवाल, सहायक यंत्री मनोहर लाल बागड़ी, राजस्व निरीक्षक अशोक पांचाल, स्वच्छता निरीक्षक चिंतामणि व्यास, गोपाल भावसार, मनोहर डुलगज एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।