नेहरू महाविद्यालय में जनभागीदारी से हुआ गाँधी जी की प्रतिमा का अनावरण




आगर मालवा-शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर मे  मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री के आदेशानुसार महात्मा गांधी  की पुण्य तिथि पर महाविद्यालय प्रांगण में प्रातः11 बजे दो मिनट का मौन रखा गया।


तत्पश्चात प्रातः11:10 बजे गांधी स्तम्भ का उद्घाटन एवं लोकार्पण महाविद्यालय जनभागीदारी समिति  अध्यक्ष  शीतल जैन के मुख्य आतिथ्य,महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ. पूर्णिमा गोड़ की अध्यक्षता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता  सत्यनारायण अटल,एनएसयुआईं राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर,पार्षदगण देवेंद्र वर्मा, जितेंद्र भंडारी, बंटी फारूखी, मनोज भावसार, पीयूष मित्तल, हुसैन सैफी के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।इसके पश्चात समस्त अतिथियों व महाविद्यालय परिवार ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर अनमोल वर्मा, इमरान अली,हर्ष शर्मा,  समीर लाला,विष्णु गुर्जर, अयाज़ शेख सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।गांधी स्तम्भ के लोकार्पण पश्चात महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. सुशील कटारिया द्वारा क्षेत्रीय विधायक मनोहर ऊंटवाल के दुखद निधन का समाचार देते हुए अन्य कार्यक्रमो के निरस्त होने की सूचना व महाविद्यालय परिवार की और से शौक संवेदना व्यक्त की।यह जानकारी महाविद्यालय जनभागीदारी समिति की प्रभारी डॉ. शशिप्रभा जैन द्वारा दी गयी।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम