ऊर्जा मंत्री का जगह जगह हुवा स्वागत
आगर मालवा-मंगलवार को आगर में बडौद रोड चोराहे,विजय स्तंभ सहित अन्य स्थानों पर ऊर्जा मंत्री का स्वागत किया गया।प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व खिलचीपुर विधायक प्रियवृत सिंह खिंची एवं सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह (गुड्डु भैया) का
विजय स्तंभ पर युवक कांग्रेस के मंच तले स्वागत किया गया। इस दौरान पीसीसी सदस्य राजकुमार गोरे, पूर्व पार्षद ईरशाद खां, व्यपारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंदशेखर घुगरिया, ब्लाक महामंत्री नीलेश जैन,युवक कांग्रेस अध्यक्ष इरफान अंसारी,विजय शर्मा,हनीफ खां, जीवन दरबार,सोनू मेव सहित युका व कांग्रेस जन मौजूद थे।