ऊर्जा मंत्री ने रेस्ट हाऊस पर हितग्राहीेयां से सुनी बिजली समस्या
सुसनेर। मंगलवार को दोपहर 1 बजे के लगभग प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रतसिंह खींची सुसनेर रेस्ट हाऊस पर पहुचे और बिजली सम्बंधी समस्याएं सुनी। कुछ बिलो में गडबडी पाये जाने पर उनकी जांच करके सुधार के निर्देश भी ऊर्जा मंत्री ने बिजली कम्पनी के अधिकारीयों को दिए। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रिय विधायक विक्रमसिंह राणा, जिला कलेक्टर संजय कुमार, एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार आेशीन विक्टर व बिजली कम्पनी के डी ई अमरेश सेठ, एई जितेन्द्र पटेल भी मौजूद थे। स्थानीय विश्राम गृह पर पहुंचने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने राणा विक्रमसिंह के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री खींची का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। रेस्ट हाऊस पर बिजली सम्बंधी समस्या समाधान शिविर में बैठकर के समस्या सुनी जाना थी। किन्तु नगर परिषद से मंगवाई गई कुर्सीयां समय पर नहीं पहुंच पाई इस वजह से रेस्ट हाऊस के बरामदें में ही ऊर्जा मंत्री ने खडे- खडे ही हितग्राहीयों की बिजली बिलों सम्बंधी समस्याएं सुनी।इस दौरान हितग्राही भी परेशान होते रहे। करीब आधे घंटे रूके ऊर्जा मंत्री ने कुछ उपभौक्ताओं के बिलो में त्रूटी सुधारने के निर्देश अधिकारीयों को दिए तो वही कुछ के बिलो में सब्सिडी की राशि माफ होकर आए 100-100 रूपये वाले बिलो को भी बताया और कहां कि यह राशि प्रदेश सरकार ने ही कम की है।