ऊर्जा मंत्री पहुंचे प्रज्ञाकुंज आमला, किए गायत्री माता के दर्शन


सुसनेर। मंगलवार को महिदपुर में आयोजित राजपूत समाज के सम्मान समारोह में जाते वक्त  ऊर्जा मंत्री प्रियव्रतसिंह खींची ने विधायक राणा विक्रमसिंह के साथ प्रज्ञाकुंज आमला पहुंचकर निरीक्षण किया। यहां के प्रमुख ट्रस्टी मणीशंकर चौधरी ने पूरी व्यवस्थाओं के संचालन व चल रहे निर्माण कार्यो के साथ इसे तीर्थ के रूप में कैसे विकसित किया जा रहा है जानकारी दी। इस दौरान ऊर्जा मंत्री व विधायक  से स्वागत भी किया गया। ऊर्जा मंत्री व विधायक ने जिला कलेक्टर के साथ प्रज्ञाकुंज परिसर में वेद माता गायत्री मंदिर में पहुंचकर दर्शन भी किए। इस अवसर पर बडी संख्या में गायत्री परिजन व कार्यकर्ता व प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

पेंच अभ्यारण में टाइगर व अन्य जंगली जानवरों को निहार कर रोमांचित हुए आगर के विद्यार्थी