पंचकल्याणक समिति ने विधायक के साथ पहुंचकर कलेक्टर और एसपी से की मुलाकात
सुसनेर। सोमवार को पंचकल्याणक महोत्सव समिति ने क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह के साथ आगर पहुंचकर के जिला कलेक्टर संजय कुमार और एसपी सविता सोहाने से मुलाकात कर सुसनेर में 23 से 30 जनवरी तक जैन समाज के द्वारा आयोजित किए जाने वाले पंचकल्याणक महोत्सव की जानकारी दी। साथ ही उन्हें इस भव्य आ
योजन में पधारने के लिए आमंत्रण पत्र सोप इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध भी किया गया। इस पर जिला कलेक्टर व एसपी ने बताया कि 15 जनवरी को सुसनेर की कृषि उपज मंडी पहुंचकर के आयोजन स्थल का निरीक्षण करेंगे इस दौरान वे प्रशासनिक अधिकारी- कर्मचारी और पंचकल्याणक महोत्सव समिति की बैठक लेंगे और आयोजन को सफल बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश देंगे इस अवसर पर पंचकल्याणक समिति के सदस्य गण व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि सुसनेर में 23 से 30 जनवरी तक आचार्य श्री दर्शन सागरजी महाराज के सानिध्य में राजमार्ग स्थित त्रिमूर्ति मंदिर और सराफा बाजार स्थित बडा जैन मंदिर में 400 से भी अधिक प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस आयाेजन को लेकर जोर-शोर से तैयारीयों के साथ ही सम्पर्क भी किया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार काे समिति सदस्यो ने आगर पहुचंकर जिला कलेक्टर व एसपी को भी आमंत्रित किया है। इस अवसर पर समिति के अशोक कंठाली, संजय जैन मेडीकल, राकेश जैन खुपवाला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शेख बाबू रहतमउल्ला मौजूद थे।
विधायक राणा को भी दिया आमंत्रण पत्र, कार्यक्रम में रहेंगे अतिथि
सुसनेर में 23 से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव में समजजजनो के साथ ही जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरीको को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इसी कडी में सोमवार को पंचकल्याणक महोत्सव समिति के सदस्यो ने विधायक राणा विक्रम सिंह को आमंत्रण पत्र देते हुए कार्यक्रम में पधारने का अनुरोध किया। बता दे कि विधायक राणा पंचकल्याणक महोत्सव में अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर समिति के राजमल जैन खुपवाला, अशोक कंठाली, मनीश जैन, मुकेश सांवला, मनीष जैन मंटा सहित बडी संख्या में समाजजन मौजूद थे।