पीएम सम्मान निधी में किसानो की समस्याओं को हल करे, राजस्व की वसूली बढाएं- कलेक्टर
सुसनेर। जिला कलेक्टर संजय कुमार ने एसपी सविता सोहाने के साथ जनपद पंचायत के सभा कक्ष में कस्बा पटवारीयों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक को सम्बोधित करते हुएं जिला कलेक्टर ने पटवारीयों से राजस्व की वसूली करने, पीएम किसान सम्मान निधी में आ रही समस्याओं का निदान करने व बीपीएल राशन कार्डाे के सत्यापन में पंचायत सचिव व रोजगार सहायको के साथ कार्य करने के व धारा 59 के तहत कृषि भूमि पर भवन का निर्माण करने वाले लोगाे को नोटीस जारी कर टैक्स की वसूली करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में महिला पटवारी ने अपने साथ सालरिया के एक व्यक्ति द्वारा अभद्रता किए जाने की लिखित शिकायत कलेक्टर व एसपी के समक्ष प्रस्तुत कि इस दौरान एसपी सविता सोहाने ने मोके पर ही थाना प्रभारी को प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए साथ ही उक्त महिला पटवारी को भी बाद में प्रकरण वापस न लेने की भी चेतावनी दी। बता दें कि यह बैठक किसान सम्मान निधी, राजस्व वसूली, बीपीएल राशन कार्डो का सत्यापन, डायवर्शन सहित कई अन्य बिन्दुओं को लेकर यह आकस्मिक बैठक आयोजित कि गई थी। जिसमें कलेक्टर के साथ एसडीएम मनीष जैन, नलखेडा तहसीलदार संजीव सक्सेना, जनपद पंचायत सीईओ पराग पंथी व बडी संख्या में कस्बा पटवारी मौजूद थे।
पौथी नामांतरण, राजस्व वसूली, धारा 59 के तहत कृषि भूमि पर मकान बनाने वालो को नोटीस देने, पीएम किसान सम्मान निधी व बीपीएल राशन कार्डो के सत्यापन के लिए रोजगार सहायक व पंचायत सचिवो के साथ कार्य करने के निर्देश पटवारीयो को दिये गये है। इन कार्यो की अगले माह बैठक कर समीक्षा की जाएगी।
मनीष जैन,एसडीएम सुसनेर