फिट इंडिया के तहत नेहरू युवा केंद्र ने निकाली साइकिल रैली

सुसनेर। शनिवार को फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र शाजापुर व सारथी युवा मंडल के तत्वावधान में साईकिल रैली निकाली गई। साईकिल रेली को हाईस्कूल ग्राउंड से मुख्य अतिथि गिरिराज बंसिया द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।जो बस स्टेंड से पेट्रोल पंप चौराहा होती हुई सदर बाजार व हाट चौक में पहुंची। रैली में स्कुल के छात्र छात्राओं सहित युवाओं ने भाग लिया। रैली के बाद शाउमा विद्यालय में बालक व बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता भी कराई गई । जिसमें बालिका वर्ग में प्रथम मिनु भिलाला,द्वितीय विष्णु सोलंकी, व  तृतीय स्थान पायल विश्वकर्मा ने प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग में प्रथम विशाल मीणा, द्वितीय अजय राव व तृतीय स्थान कन्हैया सेन ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन एनवायवी राकेश कुमार ने किया तथा आभार सारथी युवा मंडल के जगदीश परमार ने माना।इस अवसर पर शिक्षक जगदीश गोठी, गिरिराज बंसिया, श्याम सुन्दर बंसिया, हेमराज  पाटीदार, ऋषि पाटीदार ,बृजमोहन विश्वकर्मा, संपत लाल गुर्जर, मनोहर लाल राठौड़, कैलाश चंद परमार, लालसिंह भिलाला आदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा