प्रभारी मंत्री ने बच्चो को अपने हाथो से परोसा भोजन


आगर-मालवा- गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के शासकीय विद्यालयों में विशेष भोज का आयोजन किया गया। शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम आवर में आयोजित मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी जयवर्द्धन सिंह सम्मिलित हुए। मंत्री श्री सिंह ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकमनाएं तथा बधाई दी। 
 प्रभारी मंत्री श्री सिंह द्वारा परोसदारी कर बच्चों को भोजन परोसा गया तथा बच्चों का अपने हाथ से भोजन भी करवाया गया। इसके पश्चात् प्रभारी मंत्री श्री सिंह सहित कलेक्टर  संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक सुश्री सविता सोहाने, पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल यादव, एनएसआईयू प्रदेश अध्यक्ष  विपिन वानखेड़े,वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुर्गाप्रसाद पालीवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकरण गुर्जर,  गुड्डू लाला,श्याम सिंह सिसौदिया,निलेश पटेल पिन्टू जायसवाल,शीतलजैन, शमीउल्लाखान,हनुमान प्रसाद गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ, अपर कलेक्टर  एनएस राजावत सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ विशेष मध्याह्न भोजन ग्रहण किया।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार