प्रज्ञाकुंज आमला में कल होगा श्रीराम गुरूकुलम का शिलापूजन

आगर मालवा-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुञ्ज हरिद्वार के तत्वावधान में प्रज्ञाकुञ्ज आमला में आज देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुञ्ज हरिद्वार के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या प्रस्तावित श्रीराम गुरुकुलम का शिला पूजन एवं 2400 युग सृजेता कर्मवीर साधक नवयुवकों का मार्गदर्शन करेंगे।


 


उक्त जानकारी देते हुए प्रज्ञाकुञ्ज आमला के प्रमुख ट्रस्टी मणिशंकर चौधरी ने बताया कि प्रज्ञाकुञ्ज में विभिन्न प्रकल्पों हेतु लगातार विस्तार के साथ निर्माण कार्य जारी है रचनात्मक ट्रष्ट के माध्यम से क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवा और आध्यात्म की गतिविधियों से लाभान्वित किया जारहा है , इसी कड़ी में  डॉ चिन्मय 6 जनवरी को प्रातः 7: 30 बजे इंदौर से प्रज्ञाकुञ्ज आमला में पधारेंगे इसके पश्चात वे क्षेत्रवार नवयुवक युवा प्रकोष्ट के सदस्यों से भेंट करेंगे एवं प्रातः 10:00 से 11:30 बजे तक मंच से युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों एवं उपस्थित श्रद्धालुओ का मार्गदर्शन करेंगे । इस अवसर पर वे प्रज्ञाकुञ्ज के प्रस्तावित प्रकल्प श्रीराम गुरुकुलम का शिला पूजन प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर का भूमि पूजन एवं नेचुरोपैथी सेंटर उद्घाटन भी करेंगे । आयोजन को सफल बनाने के लिए गायत्री परिवार के नैष्ठिक कार्यकर्ता गांव गांव जाकर युवाओं का पंजीयन कर रहे हैं। मणिशंकर चौधरी ने यह भी बताया कि डॉ चिन्मय पंड्या पंडित श्रीराम शर्मा आचार्यजी के पौत्र एवं डॉ प्रणव पंड्या के सुपुत्र हैं वह प्रखर एवं ओजस्वी वक्ता है उन्होंने देश एवं विदेशों में युवाओं का मार्गदर्शन एवं दुर्व्यसनों से दूरकर उन्हें भारतीय संस्कृति से जोड़ा है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया