प्रतिष्ठानो पर जाकर दिया समर्थन रैली में आने का आमंत्रण
आगर मालवा-नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में भाजपा नगर मंडल द्वारा मंगलवार को प्रदेश संगठन के आव्हान पर नगर के समाज प्रमुख,प्रतिष्ठित व्यापारी जन, बुद्धिजीवी वर्ग,पूर्व सैनिक, अधिवक्ता गण,अखाड़ा प्रमुख ,संस्था प्रमुख आदि से संपर्क किया और सी ए ए(CAA) के समर्थन में अभिमत और समर्थन पत्र भरवाते हुए ,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार अभिनंदन पत्र भरवाया। इस अधिनियम से संबंधित पत्र पेंपलेट आदि बाजार में वितरित किए गए और आगामी 10 जनवरी 2020 शुक्रवार को सी ए ए के समर्थन में निकलने वाली रैली हेतु आमंत्रित किया। संपर्क में भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय जैन, मनीष सोलंकी (पार्षद), रानू राज नरवाल, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष गौरव जैन ,अनिल वर्मा गौरव बनासिया,अमित अजमेरा, अंकित तोमर आदि उपस्थित थे।