पुलिस प्रसाशन कि मुस्तेदी से गुमसुदा बालक 3 घण्टे में मिला


सुसनेर। सोमवार सुबह 8 बजे घर से एक बालक लापता बालक को सुसनेर पुलिस की मुस्तेदी से 3 घंटे में तलाश लिया गया। गुम हुए बालक का नाम भोला पिता राजू प्रजापति है जो बिना बताए कही चला गया था। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विवेक कानोडिया के निर्देशन में सुसनेर पुलिस के जवानो ने गंभीरता पूर्वक नगर के सभी इलाके की सर्चिंग और महज 3 घंटे के भीतर ही पुलिस द्वारा उक्त बालक को ढुंढ निकाला गया। इस कार्य में पुलिस थाने के उपनिरीक्षक आलोक परेटिया, प्रवीण यादव , उपेंद्र गुर्जर, प्रदीप पानेरी का सराहनीय योगदान रहा है। बच्चें को सकुशल उसके पिता राजू प्रजापति के सुपुर्द किया गया है।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा