राजमार्ग पर कंटेनर में लगी आग से मची अफरा-तफरी
आगर मालवा-शनिवार शाम को इंदौर-कोटा राजमार्ग के मोड़ी चौराहे पर उस वक्त खलबली मच गई जब वहा से निकल रहे एक कनेक्टर में आग लग गई। आगजनी की इस वारदात के बाद अफरा तफरी मच गई। आग काबू पाया गया तब तक लाखो का सामान खाक हो चुका था।
सुसनेर पुलिस ने बताया की ड्रायवर आसीफ इंदौर से दिल्ली के परोदी शहर में कन्टेनर क्रमांक RJ 32 JC 1622 को ले जा रहा था। इसी बीच सुसनेर में मोडी चौराहे पर अचानक कनेन्टर में आग लग गई।कंटेनर में बाईक, एलईडी, कम्प्यूटर,आटो पार्ट्स की सामग्री सहित कीमती सामान भरा था। आग पर काबू पाये जाने के बाद क्षतिग्रस्त व शेष बची सामाग्री को थाने में रखा गयाहै। पुलिस मामले की जांच कर रही है।