रेली को लेकर बैठक संपन 


सुसनेर- नागरिका संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में 10 जनवरी 2020 को जिला स्तर पर आगर में आयोजित होने वाली रेली को लेकर शनिवार को भाजपा मंडल सुसनेर की एक बैठक श्रीराम मंदिर धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में रेली में ज्यादा से ज्यादा लोगो शामील हो इसके लिए योजना बनाई गई। बैठक में तय किया गया कि सुसनेर मंडल के 77 मतदान केन्द्रो से हजारो की संख्या में आम नागरिक इस रेली में शामील होकर नागरिता संशोधन अधिनियम का समर्थन करेगे। कार्यक्रम को लेकर जिला केन्द्र से नियुक्त पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष चिन्तामण राठौर ने कार्यकर्ताओं को इस रेली के संबध में जानकारी देते हुवे बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र से अपने अपने साधनो से इस कार्यक्रम में आम नागरिक शामील हो इसके लिए लोगो को जागृत करे। साथ ही इस अधिनियम के समर्थन में आयोजित रेली मे ज्यादा से ज्यादा लोगो को शामील करे। बैठक में 9 ग्रामीण,3 शहरी कुल 12 प्रभारी बनाऐं गए है जो 77 मतदान केन्द्रो पर जाकर नागरिको को रेली में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगे। इस कार्यक्रम के लिए मंडल प्रभारी डॉ गजेन्द्र सिंह चन्द्रावत एवं सहप्रभारी पवन शर्मा को मनोनित किया गया। बैठक में भाजपा नेता डॉ धीरेन्द्र पॉडे,लक्ष्मण सिंह कांवल,गोवर्धन शुक्ला,रतनसिंह परमार,पारस जैन मीसाबंदी,दिलिप जैन साग्याखेडी,मोहन कानुडिया,राकेश जैन मेडीकल आदि मौजूद थे। बैठक का संचालक भाजपा मंडल अध्यक्ष सजन सिंह कलारिया ने किया। 


 


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम