सभी बैक शाखाओं में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें जाए - पुलिस अधीक्षक

आगर-मालवा-पुलिस अधीक्षक सुश्री सविता सोहाने ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले की सभी बैंकों में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे, विद्युत व्यवस्था, गार्ड आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बैंकर्स कहा कि बैंकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जाएं। जिन शाखाओं में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है, उनमें सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएं तथा जहां कैमरे लगे हुए उनके चालू होने की भी पुष्टि कर ली जाए। उन्होंने कहा कि बैंकों में गार्ड पर तैनात व्यक्ति का चरित्र प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए जाए। उनके पास जो शस्त्र है वह वैध है या नहीं है उनकी जांच की जाए।


बैठक में सभी बैंकर्स से फार्म भी भरवाए गए जिसमें बैंको में कर्मचारियों की संख्या, प्रबंधक के नाम, बैंक का स्थान सहित अन्य आवश्यक जानकारी भरवाई गई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ, एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल सहित समस्त बैंकर्स उपस्थित रहें।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा