सुसनेर की बेटी अभिनेत्री स्नेहा भावसार का इंदौर में हुआ सम्मान
सुसनेर। स्वामी विवेकानंद की 153 वी जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर भावसार यंग सोश्यल ग्रुप इंदौर नेतृत्व में अखिल भारतीय भावसार समाज के विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन में फ़िल्म एवं टीवी सीरियल की दुनिया मे नाम रौशन करने पर सुसनेर की बेटी अभिनेत्री स्नेहा भावसार का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर विधायक संजय शुक्ला थे। इस अवसर पर अभिनेत्री स्नेहा भावसार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुएं कहां कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानकर अपने माता पिता के विश्वास पर खरा उतरकर महाभारत के अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ना चाहिए तो उनको अपनी मंजिल अवश्य प्राप्त होगी। स्मरण रहे सुसनेर नगर के सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार एवं पूर्व पार्षद आशा भावसार की बेटी टीवी एवं फ़िल्म अभिनेत्री स्नेहा भावसार का इसके पूर्व महाराष्ट्र भावसार समाज मुम्बई, रामपुरा व्यापार मंडल बीकानेर, गुरुदेव भक्त समिति शामगढ़, नरसिंहगढ़, आगर एवं अभी हाल ही में टेलेंटेड इंडिया इंदौर के द्वारा नगर की इस बेटी का सम्मान किया गया था सुसनेर की बेटी स्नेहा भावसार को मिल रही सफलता और सम्मान से क्षेत्रवासियों में हर्ष है।