सुसनेर में गणतंत्र दिवस की रैली में चक्कर आने से बालक की मौत, सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त कर दी श्रद्धांजलि

आगर मालवा- जिले के सुसनेर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली जा रही स्कूली बच्चों की रैली में चक्कर आ जाने से एक छात्र की मौत हो गई।घटना के बाद सुसनेर के मिडिल स्कूल में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया।




एसडीएम के निर्देशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त कर दो मिनट का मौन रखकर के मृतक छात्र को श्रद्धांजलि दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार संतोष कैथोलिक हाई स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले 13 वर्षीय बालक सूरज पिता बद्रीलाल ओसारा को नगर में निकली जा रही प्रभात फेरी चलते वक्त अचानक  चक्कर आ गए। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस दौरान एसडीएम मनीष जैन, विधायक राणा विक्रम सिंह, परिजनों व नागरिकों की भीड़ अस्पताल में लगी रही। इस घटना के बारे में जिसने भी सुना वह अवाक रह गया।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा