स्वस्थ शरीर एवं मन के लिये सभी ने किया ‘‘सूर्य नमस्कार‘‘

आगर-मालवा - स्वामी विवेकानन्दजी के जन्मदिवस दिवस के अवसर पर रविवार को प्रदेश के साथ ही जिले में भी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन कर ‘‘युवा दिवस‘‘ मनाया गया है।



  जिला स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम पुरानी कृषि उपज मंडी आगर में प्रातः 9  बजे से आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक सुश्री सविता सोहाने, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजली जोसेफ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सेन, एनएसआईयू प्रदेश सचिव  अंकुश भटनागर, योगाचार्य हरीश श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधिगण, शिक्षकगण, पत्रकारगण, विद्यार्थीगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने उपस्थित होकर सामूहिक सूर्य नमस्कार किया।
 सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में आकाशवाणी से पल प्रतिपल कार्यक्रम के अनुसार गतिविधियां की गयीं। आकाशवाणी से मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा जारी संदेश भी प्रसारित किया गया। आकाशवाणी केन्द्र द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुसार उपस्थित सभी जनो ने कतारबद्ध होकर प्रार्थना की मुुद्रा, हस्त उत्तानासन, पादहस्तासन, अश्व संचालन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजगांसन कर सूर्य नमस्कार के आसनो की 12 स्थितियों के क्रम को दोहराया। साथ ही अनुलोम, विलोम, प्राणायाम, भस्त्रिका प्राणायाम एवं भ्रामरी प्राणायाम भी किया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम् एवं मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन भी किया गया तथा सूर्य नमस्कार के बाद राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन हरिश श्रीवास्तव ने किया तथा आभार जिला शिक्षा अधिकारी श्री सेन ने प्रकट किया।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार