तनोडिया आर्दश ने माकड़ौन को हरा कर सेमीफाइनल में बनाई जगह


तनोडिया-स्थानीय खेल मैदान में जय मातादी किक्रेट क्लब ग्राम भाताखेडा के तत्वावधान में 1 जनवरी से चल रहे टुर्नामेंट में आसपास की टीम भाग ले रही है। गत दिन रोमांचक मैच में तनोडिया आर्दश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए माकड़ौन को 3 रन से हराकर सेमीफाइनल में  पहुंच गई है।टीम के सदस्य जितेन्द्रसिंह और महेन्द्रसिंह ने बताया कि एनएसयूआई  प्रदेशाध्यक्ष विपीन वानखेड़े  द्वारा प्रथम पुरस्कार 11111 रुपए व विश्वराजसिंह राठौर की ओर से द्वितीय पुरस्कार 5555 , अर्जुनसिंह राठौर की ओर से मेन आफ द सिरीज को 1111 और  ऊकारलाल यादव की ओर से मेन आफ द मेच 1111 का पुरुस्कार दिया जाएगा। फाइनल मेच इसी माह जनवरी में होगा।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया