वूमेन हॉकी:शाजापुर विजेता,आगर उपविजेता

आगर मालवा-तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मध्य भारत वूमेन हॉकी प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई।ज्ञात हो कि प्रतियोगिता में  प्रदेश के 12 जिलों ने सहभागिता की थी। सोमवार को हुए सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में देवास को हराकर रायसेन तृतीय स्थान पर रहा ।फाइनल मुकाबले में शाजापुर ने आगर को 2 अंकों से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम किया। समापन समारोह में सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह सतीश गेहलोत, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेडे, एनएसयूआई राष्ट्रीय महासचिव अंकुश भटनागर ,समाजसेवी चंद्रशेखर गुघरिया, प्रदेश कांग्रेस सचिव गुड्डू लाला, वरिष्ठ खिलाड़ि प्रमोद कारपेंट, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सत्यनारायण यादव,पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष निजामुद्दीन फारुख बंटी,हॉकी एसोसिएशन आगर के अध्यक्ष पंकज पटेल मंचासीन थे। अतिथियों का सम्मान आगर हॉकी एसोसिएशन के सदस्यों  ने किया।अतिथियों ने अपने उद्बोधन में आगामी सत्र में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुवे  कहा कि हार किसी मैदान में नहीं होती जिन्होंने प्रतियोगिता जीती है उन्हें बधाई।जो उपविजेता रहे हैं उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीता है।साथ ही अन्य प्रतिभागियों ने जीतने के हुनर को सीखा है।इस मैदान से अच्छे संदेश को लेकर जाएं ऐसा उद्बोधन मंचासीन अतिथियों ने देकर बच्चों में उर्जा का संचार किया।रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष अंकुश भटनागर ने कहा कि आगर में इतना वृहद आयोजन आगर के लिए गौरव की बात है। खेल मैदान को और विकास की जरूरत है।हमारा प्रयास होगा कि आगामी दिनों में इस स्टेडियम को भव्य रूप प्रदान करें इसके लिए वे मंत्री जी से शीघ्र मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर खेल  शिक्षक बलवंत बोडाना, शरद मंडलोई, वन्दना उमठ,हेमंत उमठ, अंशुल भावसार, अनूप तिवारी, विकास दुबे, नरेन्द्र सोलंकी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।आभार आयोजन समिति के सचिव खेल शिक्षक कुंदन पटेल ने माना संचालन पवन शर्मा ने किया।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

कलेक्टर-एसपी ने वोट देकर मतदाताओं से मतदान की अपील

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया