युवाओं ने दुल्हन की तरह शहर को सजाया, क्यों कि आज से शुरू हो रहा है पंचकल्याणक महोत्सव


सुसनेर। आज से शुरू होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव में हर रोज नई-नई तरह की तैयारीयां देखने को मिली। इस आयोजन के शुरू होने से एक दिन पूर्व बुधवार को भी क्या बच्चा और क्या बूढा हर कोई तल्लिनता से तैयारीयों में जूटा हुआ दिखाई दिया। हर रोज क्रिकेट खेलने वाले युवाओं ने भी जैन समाज के द्वारा आयोजित किये जाने वाले इस पंचकल्याणक महोत्सव में कुछ करने की जिम्मैदारी ली और शहर को आकर्षक लिग्गियों से दुल्हन की तरह सजाया है। साथ ही घर के बाहर 5 रंगो की धर्मपतकाएं भी लगाई है। एक और जहां त्रिमूर्ति मंदिर से लेकर कृषि उपज मण्डी तक पंचकल्याणक महोत्सव समिति के द्वारा सड़क के दोनो और विघुत सज्जा की गई है तो वही दूसरी और नवयुग मंडल के इन युवाओं के द्वारा शहर के मुख्य बाजार को आकर्षक लिग्गीयों से सजाया गया है। नययुग मंडल के करीब 22 से भी अधिक युवाओं के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। नवयुग मंडल के रितीक जैन, रजत तैन, विजय जैन, विपीन जैन, अंशुल जैन, अक्षत जैन, जयश जैन, आयुष चौधरी सहित कई अन्य ने बताया कि पिछले दो दिनो में नगर के हाथी दरवाजा क्षेत्र से हनुमान छत्री तक लिग्गीयां लगाई गई है। इसके अतिरिक्त इतवारीया बाजार से लेकर डाक बंगला तक लिग्गीयों और धर्मपताकाओं को लगाने का कार्य दिन रात किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा