वित्तीय साक्षरता अभियान अन्तर्गत प्रशिक्षण आयोजित
आगर-मालवा-भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार वित्तीय साक्षरता अभियान अन्तर्गत कौशल विकास केन्द्र पर प्रशिक्षाणार्थियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक विजय एम शेंडे द्वारा साक्षरता अभियान के तहत् बैकिंग क्षेत्र से जुड़ी जानकारी के बारे में बताया गया। उन्होंने उपस्थितजनों को किसान क्रेडिट कार्ड एवं बैकिंग योजनाओं की जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा की किसानों को केसीसी लेकर शासकीय योजनाओं का लाभ उठा सकते है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से अपने अभिभावकों को बैंक योजनाओं की जानकारी देने एवं उनका लाभ लेने हेतु प्रेरित करने को कहा गया। बैंक में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक आरके दुबे ने संबोधित कर शासकीय एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।