60 सालों में पहली बार नए शिक्षा सत्र से खुद के भवन में संचालित होगा उत्कृष्ट स्कूल
सुसनेर। डग रोड पर पौने 2 करोड की लागत से उत्कृष्ट स्कूल का खुद का दो मंजिला भवन बनकर तैयार हो गया है। 60 सालों में पहली बार नए शिक्षा सत्र से सुसनेर का शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अपने खुद के भवन में संचालित हो सकेगा। उत्कृष्ट स्कूल को खुद का भवन मिल जाने से यहां विद्यार्थीयों के साथ ही स्कूल प्रबंधन को भी काफी सुविधाएं मिल सकेगी। बता दें कि बीते 60 सालों से उत्कृष्ट के पास स्वयं का भवन नहीं था। सालों से यह स्कूल पुराना बस स्टेंड के समीप प्राथमिक विद्यालय के भवन में संचालित हो रहा है। फिलहाल इसी उधार के भवन में बच्चों की प्री-बोर्ड व वार्षिक परीक्षाएं आयोजित कि जा रही है।
2 हैक्टैयर जमीन में तैयार हुआ है भवन व खैल मैदान
शासन ने डग रोड पर उपजेल के पीछे 2 हैक्टेयर जमीन स्कूल प्रबंधन को आंवटित की है। जिसमें स्कूल का भवन व खैल मैदान भी शामिल है, इस दो मंजिला भवन में पेयजल से लेकर टॉयलेट्स तक की उचित व्यवस्था है। भवन में छात्रो के प्रवेश करने के लिए सिढीयों के अलावा रेम्प का भी निर्माण किया गया है। विद्यार्थीयों की सुरक्षा के लिए तारफेसिंग की बाउन्ड्रीवाल भी की गई है। पुराने जर्जर भवन में छात्रों को पीने का साफ पानी भी नसीब नहीं होता था, जो कि अब नए भवन में स्वच्छ पेयजल मिलेगा।
इस वर्ष काफी दिक्कतो भरा बीता स्कूल प्रबंधन के लिए साल
सुसनेर का यह उत्कृष्ट विद्यालय जीर्णशीर्ण भवन में संचालित हो रहा है। पढने वाले विद्यार्थीयों के प्रेक्टीकल की सुविधाएं अभी नाममात्र की है। जिससे अध्ययन करने वाले बच्चों को कई तरह की परेशानीयां होती है। खेल मैदान नहीं होने के कारण क्रीडा प्रतियोगिताएं भी यहां आयोजित नहीं हो पाती है। 15 अगस्त 2019 में जर्जर भवन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर गिर गया था। ऐसे में काफी परेशानीयों के बीच स्कूल प्रबंधन को पूरे साल ही स्कूल संचालन करना पडा। किन्तु अब नवीन भवन बन जाने से सारी सुविधाएं एक ही जगह उपलब्ध हो सकेगी। अप्रैल या जुलाई माह से शुरू होने वाले नवीन शिक्षण सत्र से उत्कृष्ट स्कूल को इस भवन की सौगात मिलेगी और 60 सालो में पहली बार स्कूल अपने खुद के भवन में संचालित भी हो सकेगा।
"60 सालो से हम भवन के इंतजार में थे आखिरकार शासन ने हमारी मांग पुरी की है। आज भवन बनकर भी तैयार हो गया है जिसमें सम्पूर्ण सुविधा है। नए शिक्षण सत्र से इस भवन में उत्कृष्ट स्कूल का संचालन किया जाएगा। हमें 60 सालो में पहली बार खुद का भवन मिलेगा। इसको लेकर पूरे स्कूल के बच्चो व स्टाफ में हर्ष की लहर है"।
नरेन्द्र कुमार लोहार
प्राचार्य, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सुसनेर