बाबा बैजनाथ के आंगन में शुरू हुई महाशिवपुराण कथा

आगर मालवा। महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। मंदिर रंगाई पुताई अंतिम दौर में है।रविवार  को शिव महापुराण के साथ ही महोत्सव की शुरुवात हुई।।ग्राम निपानिया से विशाल कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा प्रमुख मार्गों से होती हुई बैजनाथ महादेव मंदिर पहुँची।
बाबा बैजनाथ महादेव के दरबार मे महाशिवरात्रि के 6 दिवस पूर्व ही धार्मिक आयोजन शुरू हो गए है। श्री शिव महापुराण की शुरूआत सबसे पहले हुई। जय बाबा बैजनाथ जनकल्याण सेवा समिति के मुकेश पुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर की प्रसिद्धता के कारण इन दिनों दर्शनार्थियों की भीड़ भी बढऩे लगती है। दूर दराज के भक्त दर्शनार्थ मंदिर पहुंचते है। कई धार्मिक मान्यता और चमत्कार के कारण यह मंदिर जन-जन की आस्था का केन्द्र बना हुआ है। श्री पुरी ने बताया कि  बैजनाथ धाम में तृतिय वर्ष भगवान शिव के गुणानुवाद  हेतु शिव महापुराण का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कश्यपपीठ पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी  राज राजेश्वर गिरि महाराज गुजरात वाले कथामृत का पान करवा रहे है।आज कथा का दूसरा दीन है।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा