बाबा बैजनाथ के दरबार मे 1 लाख से ज्यादा भक्तो ने नवाया शीश:सजा सेहरा,देर शाम तक रही भीड़

आगर मालवा- महाशिवरात्रि पर्व पर आज शुक्रवार को  बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने  दर्शन लाभ लेकर प्रसादी ग्रहण की ।सुबह से ही दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारे लगी हुई थी। नित्य दर्शनार्थी अल सुबह ही बाबा के दर्शन के लिए पहुच गए थे।


प्रातः काल में कलेक्टर  संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार सिंह द्वारा गर्भ गृह में बाबा बैजनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की गई।  इसके पश्चात उनके द्वारा श्रद्धालुओं को खिचड़ी का वितरण किया गया।  सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने लंबी लंबी  कतारों में खड़े होकर बाबा बैजनाथ के  दर्शन किए ।


दर्शन हेतु बड़ी एलईडी भी लगाई गई, जहां से आसानी से गर्भ ग्रह के दर्शन श्रद्धालु द्वारा किए गए। दिन भर भक्तजनों का मंदिर में आना जाना लगा रहा तथा प्रशासन एवं पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के मध्य सुचारू एवं सरलता से बाबा बैजनाथ के दर्शन किए गए। नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा भी परिसर में सुचारू सफाई अभियान चलाया कर स्वच्छता बनाए रखी।कलेक्टर  द्वारा समय-समय पर मंदिर परिसर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया गया। श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण खिचड़ी का वितरण हो इसके लिए खाद्य निरीक्षक टीम द्वारा भी प्रसादी निर्माण स्थल पहुंचकर जायजा लिया गया।


बाबा बने दूल्हा,सजा सेहरा
बाबा बैजनाथ का सेहरा श्रंगार शाम को किया गया। दर्शन के लिये शाम के समय भी बड़ी संख्या में भक्तगण पहुँचे।शहरी भक्तो की संख्या शाम को ज्यादा दी।पूरा मंदिर परिसर फूलो से सजाया गया था। शिखर बहारी हिस्सो में कई गई आकर्षक विघुत साज-सज्जा देखते ही बनती थी।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम