भगवान महाकाल ने छबिना श्रृंगार में भक्तों को दिए दर्शन
उज्जैन-विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मन्दिर में मनाये जा रहे शिव नवरात्रि उत्सव के चौथे दिन रविवार 16 फरवरी को भगवान महाकाल ने छबिना श्रृंगार में भक्तों को दर्शन दिये। शाम के पूजन के पश्चात भगवान श्री महाकाल को नवीन वस्त्र धारण कर मेखला, दुपट्टा, कटरा, मुकुट, मुंडमाल, छत्र, फलों की माला धारण करवाई गई। शिव नवरात्रि के चौथे दिन भगवान महाकाल के इस स्वरूप के दर्शन पाकर श्रद्धालु आनन्द से सराबोर हुए।