भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: 9 यात्री घायल

भोपाल में ब्रिज की सीढ़ियों का मलबा गिरने से यात्री घायल हो गए। घायलों को हमीदिया हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। आज सुबह तकरीबन 9 बजे हुआ हादसा।तीन नंबर प्लेटफार्म पर फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा। 9 लोग गंभीर घायल है अभी तक किसी मौत की खबर नहीं आई है। सन 1941 में आजादी के पहले बना हुआ था।पेड़ों की पत्तियां और पौधे उग आए है। रेलवे की तरफ से देखरेख नहीं की जा रही थी सभी रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुँच गए है।मध्यप्रदेश सरकार के  जन संपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास