ब्रह्माकुमारी आश्रम पर 6 दिनी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

सुसनेर। नगर की राणा मानसिंह कालोनी में संचालित प्रजापिता ईश्वरीय ब्रह्माकुमारी आश्रम पर आज 6 दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें माउनटाबू से पधारे डॉक्टर श्यामजी के द्वारा मरीजो काे परामर्श दिया जा रहा है। आज से शुरू किया गया यह चिकित्सा शिविर 18 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें आने वाले मरीजों को नि:शुल्क उपचार दिया जा रहा है। शिविर के शुभारंभ अवसर पर माला दीदी, कपिल लड्ढा व बडी संख्या में गणमान्य नागरीक मौजूद थे।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा