चहुंओर हर-हर महादेव की गुंज: भक्तों ने विभिन्न रूपों में किए महादेव के दर्शन

सुसनेर। महादेव-पार्वती को समर्पित महाशिवरात्रि का दिन पूरी तरह से शिव भक्तों के लिए उत्साह भरा रहा। अलसुबह से ही शिवालयों में अनुष्ठान का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। चहुं और हर-हर महादेव, ओम नम: शिवाय, बोले शंभु, भोले नाथ की गुंज सुनाई दी। भक्तों ने अलग-अलग रूपों में महादेव के दर्शन किए। किसी भक्त ने जल चढाकर महादेव से प्रार्थना की तो किसी ने भजनों के माध्यम से भोले बाबा को प्रसन्न करने का प्रयास किया। जिस मंदिर में देखो उसमें भक्तों की भीड उमडी रही और हर भक्त के मन में बस एक ही तमन्ना की बाबा के दर्शन हो जाए। नगर के जल संसाधन विभाग स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर में श्री मनकामनेश्वर सेवा मंडल समिति के सदस्यों द्वारा महारूद्राभिषेक कर महाआरती की गई। उसके पश्चात दिन में महिला मंडल के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें एक से बढकर एक महादेव के भजनों की प्रस्तुति महिलाओं के द्वारा दी गई। 


पंचदेहरिया में लगा मेला, दर्शन करने दूर-दूर से पहुंचे श्रृद्धालु


महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर से 10 किलोमीटर दूर विध्याचंल पर्वत पर स्थित पंचदेहरिया महादेव मंदिर पर मेले का आयोजन किया गया। बडी संख्या में दूर-दूर से आए श्रृद्धालुओं ने दर्शन कर धर्मलाभ लिया। अलसुबह महारूद्राभिषेक किया गया। मेले में विभिन्न प्रकार के मनोंरजन के साधन व प्रतिष्ठानों का आनंद भी श्रृद्धालुओं ने लिया।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम