दर्दनाक हादसा:ग्राम परसुलियाकलां में आग से बालिका की मौत,मामला रहस्यमय

सुसनेर। बुधवार शाम को आग में झुलस कर युवती की  दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।


यह हदयविदारक हादसा सुसनेर से करीब 8 किलोमीटर दूर ग्राम परसुलियाकलां में बुधवार की शाम के 4 बजे के लगभग घटित हुवा।पूरे घर में आग लग गई जिससे 17 वर्षीय युवती की मौत हो गई है। सुचना मिलते ही पुलिस 100 डायल के साथ मोके पर पहुंची तब तक ग्रामीणो ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया और लडकी की घर से बाहर निकाला। लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। ज्योति पिता ओमप्रकाश पाटीदार उम्र 17 वर्ष निवासी परसुलियाकलां को 108 एम्बुलेंस के जरीये सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहा उसका पीएम कर शव परिजनो के सुपूर्द किया गया।पुलिस मामले की पतारशी कर रही है।


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास