दीवारों पर लिखे जा रहे स्लोगन, प्रदेश सरकार की 7 योजनाओं का करेंगे प्रचार

सुसनेर। शासन द्वारा तहसील रोड पर स्थित शासकीय बालिका छात्रावास की बाउन्ड्रीवाल की दीवार पर उज्जैन के पेंटर्स से 7 अलग-अलग प्रकार के स्लोगन लिखाए जा रहे है। ये सातों ही प्रकार के स्लोगन मध्यप्रदेश सरकार की 7 महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। जिसमें मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में 28 हजार रूपये की राशि से बढाकर 51 हजार करने, जय किसान फसल ऋण माफी योजना में 20 लाख किसानों का कर्जा माफ करने, मध्यप्रदेश में स्थापित होने वाले उद्योगो में अनिवार्य रूप से 70 प्रतिशत बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने, पिछडा वर्ग को नोकरी में 27 प्रतिशत आरक्षण देने, इंन्दिरा किसान ज्योति योजना में 20 लाख किसानो को लाभ पहुचाने, इंदिरा गृह ज्योति योजना में 100 यूनिट तक उपभौक्ताओं के 100 रूपये के बिजली बिल दिये जाने जैसी योजनाएं शामिल है। 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार