धार के योग प्रशिक्षक ने राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में जीता सिल्वर
धार-पतंजलि योगपीठ जिला धार के योग प्रशिक्षक राजकुमार चौहान ने राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में सिल्वर पर कब्जा किया है।
योग को खेल का दर्जा दिया जाने व बढ़ावा देने के उद्देश्य से विगत दिवस इन्दौर वल्ड योग आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में राज्य स्तरीय तृतीय ओपन योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें पतंजलि योगपीठ धार के योग प्रशिक्षक राजकुमार चौहान ने भागीदारी करते हुए सिल्वर मेडल हासिल करते हुए संस्था एवं धार जिले को गौरवान्वित किया। चौहान की अभूतपूर्व सफलता पर युवा भारत राज्य कार्यकारिणी के सदस्य एवं भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी विक्रम डूडी, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी आरती यादव, युवा भारत जिला प्रभारी सुनील धौरा, किसान विकास समिति के जिला प्रभारी सुखलाल रणदा व पतंजलि परिवार ने हर्ष व्यक्त किया।