घरों से एकत्रित रोटी से मिट रही है गायों की भूख

सुसनेर। कुछ दिनो पूर्व शहर के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक राठौर द्वारा गो सेवा, नारायण सेवा के उदे्श्य से शुरू किए गए रोटी वाहन के माध्यम से घर-घर से एकत्रित की जा रही 500 से भी अधिक रोटीयां रोजाना पुलिस थाना परिसर में मौजूद गायों को खिलाई जा रही है। इस कार्य में नगरवासियों का भी अच्छा खासा सहयोग मिल रहा है। अभी इस रोटी वाहन को डाक बंगला क्षेत्र की हरिनगर कालोनी, विनायक नगर, छोटा जीन क्षेत्र, मैना रोड, हरिजन कालोनी में भ्रमण कराया जा रहा है। जिसमें  गृहणीयों के द्वारा प्रतिदिन अपने घर से एक रोटी डाली जा रही है। सुबह 7 से साढे 9 बजे तक यह वाहन इन क्षैत्रो में जाता है उसके बाद इसमे इकठ्ठा हुई रोटीयां, दाल-चावल व अन्य खाद्य सामग्री को पुलिस थान में मौजूद गायों को खिलाया जा रहा है। इस पहल की काफी सराहना भी शहर में की जा रही है।  


Popular posts from this blog

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम

दुर्लभ दसमुखी सर्प प्रतिमा पर विराजमान भगवान शिव -पार्वती:नाग पंचमी पर वर्ष में सिर्फ एक बार खुलता है नागचन्द्रेश्वर मंदिर