ग्राम पंचायत ने मृतको के परिजनो को दी 5-5 हजार रूपये अत्येंष्टी की सहायता राशि

सुसनेर। गत दिवस सड़क हादसे में गणेशपुरा निवासी तीन लोगो की मौत हो गई थी। जिसमें स्व सहायता समूह की दो महिलाएं व एक युवक शामिल था। रविवार को गणेशपुरा ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव मोहनलाल कादरा और सरपंच प्रतिनिधी निरंजन गोस्वामी ने तीनो मृतको के घर पर पहुंचकर के 5-5 हजार रूपये की अत्येंष्टी की सहायता राशि परिजनों को दी है। इस दोरान ग्रामीणजन भी मौजूद थे। 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया