ग्रामीण मंडल ने पंचारुंडी में मनाई पुण्यतिथि

आगर मालवा- ग्रामीण मंडल द्वारा ग्राम केंद्र पचारुण्डी चामडदा पर भाजपा के पितृ पुरुष पंडित दिनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई।भाजपा के प्रदेश महामंत्री व आगर के विधायक स्वर्गीय मनोहर जी उंटवाल को मोन श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का आयोजन किया गय।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवीसिंह यादव,रघुनाथ  यादव और ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव ने पंडित जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संजय यादव,ओमप्रकाश यादव करण सिंह यादव,भोजराज यादव,पर्वतसिंह,शंकर,अर्जुन,जितेंद्र सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास