इंदौर-कोटा मार्ग पर फिर हुवा हादसा: पिकअप और टवेरा में भिड़ंत, 2 की मौत, 8 घायल

सुसनेर। आज आगर जिला मुख्यालय पर नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हितलाभ सम्मेलन में शामिल होकर लौट रही एक समूह की महिलाओं से भरे पिकअप वाहन की इंदौर-कोटा राजमार्ग पर सुसनेर के समीप ग्राम खनोटा जोडा पर टवेरा वाहन से टक्कर हो जाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में समूह की एक महिला सहित एक अन्य की मौत हो गई वही वाहन में सवार अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।जिन्हें सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है।


बता दे कि ये महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह से आगर आई हुई थी। शाम 6 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद एक पिकअप वाहन में सवार होकर ये अपने गांव लौट रही थी। तबि हाइवे पर ग्राम खनोटा के समीप इनके वाहन की सामने से आ रहे टवेरा वाहन से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें कूल 8 लोग घायल हो गए व दो की मौत हो गई।
इस घटना में प्रेमबाई पति रामनारायण राठौर उम्र 30 साल और शांतिबाई पति प्रभुलाल मालवीय उम्र 40 साल निवासी गणेशपुरा की मौत हो गई है। वही प्रेमबाई पति गोपीलाल उम्र 45 साल, अनिता बाई पति हीरालाल उम्र 40 साल, श्यामूबाई पति बाबूलाल मालवीय उम्र 40, मैनाबाई पति मुकेश राठौर उम्र 30, देवबाई पति रामलाल राठौर उम्र 45 साल, सुमित्राबाई पति अशोक उम्र 40, किसनाबाई पति लक्ष्मणसिंह उम्र 45 साल, अशोक पति लक्ष्मीनारायण उम्र 25 साल घायल हो गये है जिन्हे जिला अस्पताल रैफर किया गया है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार