जंगली जानवर से दहशत:वन विभाग ने ग्रामीणों से कहा सतर्क रहे
तनोडिया। समीपस्थ ग्राम सुठेली के जंगल में जंगली जानवर देखे जाने की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । पिछले दिनों जंगल में सिंचाई करने के दौरान रात्रि में लोगों ने जंगली जानवर होने की सूचना दी थी।
सुठेलि के ग्रामीण राजेश और कालू राम ने जंगली जानवर देखे जाने की बात कही। खबर मिलते ही लोगों ने पिछले एक सप्ताह से खेतों पर सोना बंद कर दिया। एक सप्ताह पूर्व भी जानवर की खबर होने की सूचना पर वन विभाग का अमला जंगल में पहुंचा था और पड़ताल की थी। पग मार्ग लकड़बग्घा होने का इशारा कर रहे है।बुधवार को भी सूचना पर डिप्टी रेंजर अशोक देवड़ा के साथ वन विभाग के 4 कर्मचारियों की टीम सुठेलि के आसपास के जंगलों में पहुंची और ग्रामीणों द्वारा बताई हुई जगह पर सर्चिंग भी की,लेकिन कहीं कोई साक्ष्य नहीं मिला। ग्रामीण द्वारा जो पाद मार के बताए गए उसे भी वन विभाग लकड़बग्घे के होना बता रहा है। गौरतलब रहे कि सुठेली के जंगलों में 2015 में तेंदुआ पकड़ा गया था वही पिछले 2 सप्ताह से जानवर को देखे जाने की खबरों से लोग भयभीत है।पिछले 2 दिनों से ग्रामीणों द्वारा जानवरों को देखे जाने की खबर से भय का माहौल बना हुआ है। किसान राजेश व मदन लाल मालवीय ने बुधवार सुबह जानवर को देखे जाने के बाद वन कर्मियों को बताईऔर कहा कि कि पिछले एक सप्ताह से फसलों को नुकसान पहुंचाने वाली नील गायों का आवागमन भी बंद है। अन्य कई ग्रामीणों ने जानवर की दहाड़ भी सुने जाने की बात कहकर रात में कुओं पर सोना बंद कर दिया है।शुक्रवार को भी टीम ने सर्च की मगर अभी तक किसी नतीजे पर नही पहुच पाये है।
इनका कहना है।
ग्रामीणों की सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन घंटे तक जंगल में सर्चिंग की है। पग मार्क लकड़बग्घे के लग रहे हैं।
अशोक देवड़ा
डिप्टी रेंजर वन विभाग आगरा