जन्म दिवस पर विशेष:फेसबुक पर जन्मदिन की बधाई देकर खुशिया बाटते है भाई बैजु शर्मा
आगर-मालवा- अगर में तुम्हारी आंखो में दर्द देख सकूं तो मेेरे साथ अपने आंसू बांटो, अगर में तुम्हारी आंखो में खुशियां देख सकूं तो मेरे साथ अपनी खुशियां बांटो ..।हर एक मुस्कान के पीछे किसी का साथ छिपा होता है। मुस्कुराना और इसे बिखेरते रहना जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू होता है। कुछ बिरले ही होते है जो इस दिशा में हमेंशा प्रयासरत रहते है। वे हर दम लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करते है। दोस्तों की खुशियों के लिए ऐसा क्या किया जाए जो हमेशा मुस्कुराहट का कारण बन सके। कुछ ऐसा ही करने वाले एक सेवाभावी समाजसेवी हमारे जिलें में मौजूद है। नाम है पंडित बैजु शर्मा जो हर रोज अपने फेसबुक के दोस्तो को जन्मदिन की बधाई देकर उनको खुशियां देने का काम करते है।
इनके बधाई देने का तरीका भी अलग है चाहे वह फेसबुक वाला दोस्त इनसे परिचित हो या न हो फिर भी वह एक फ्रेम में सम्बंधित बथर्डे बॉय या गर्ल की तस्वीर बनाकर बधाई देते है, इनकी हर पोस्ट पर सैकडों लोगो के द्वारा बधाईयां भी दी जाती है। इससे जिन लोगों का जन्मदिन होता है उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहता है। भाई बैजू शर्मा के इस एक गुण के कारण आज वे पूरे आगर जिले में ही नहीं बल्कि दूर- दूर तक लोकप्रिय बने हुए है। उनके स्वयं के जन्मदिन पर तो इतने लोगों के द्वारा इनका फोटो शेयर कर बधाई दी जाती है कि अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाताहै। आज 5 फरवरी को उनका जन्म दिवस है मगर शुभचिन्तको द्वारा 3 फरवरी से ही वाट्सअप व फेसबुक पर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था। शर्मा बताते है कि वे हर रोज जिसका भी जन्मदिन होता है उसको फोटो व शुभकामना संदेश के साथ बधाई देते है एक दिन में कम से कम 5 से 10 लोग ऐसे होते है जिन्हें वे प्रतिदिन बधाई देते है। 2012 से लेकर अभी तक वे हजारों लोगों को बधाई दे चुके है।
जन्मदिन की बधाई देने की मची होड़
क्या आपने कभी देखा है कि आपका जन्मदिन हो और आपके सारे फेसबुक फ्रेन्ड आपका फोटो शेयर करके आपको जन्मदिन की बधाई दे,नहीं न। किन्तु ऐसा हुआ है बैजु शर्मा के साथ। 5 फरवरी 2017 को उनके जन्मदिन पर उनके फेसबुक के 4 हजार 976 ही दोस्तों ने उनका अलग से फोटो शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी। लोगों के बधाई संदेश में 1000 से भी अधिक लाईक है। ऐसा इसलिए की शर्मा इन सभी दोस्तों को भी उनके जन्मदिन पर अपने अंदाज में बधाई देते है। इसलिए उन लोगों ने इस बार इनके ही अंदाज में बधाई दी है। इनके फेसबुक पर 700 से भी अधिक फालोअर्स है जो किसी समाजसेवी या नेता के नहीं है। वर्ष 2018,वर्ष 2019 में भी इतने ही लोगो ने बधाइयां प्रेषित की। इस वर्ष दादा की वाल पर बधाई देने की होड़ मची हुई है।
जगह जगह होता है स्वागत
नगर के युवा में बैजू भाई को जन्म दिवस पर बधाई की ऐसी होड़ मचती है की दो-तीन दिनों तक केक काटने व स्वागत सत्कार का दौर चलता रहता है। कई स्थानों पर केक काटकर दादा को बधाई दी जाती है। अनगिनत स्थानों पर पुष्प मालाये पहनाकर स्वागत किया जाता है।