जय किसान फसल ऋण माफी योजना:तहसील स्तर अधिकारियों की नियुक्ति

आगर-मालवा- जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत ऋण खातों की राशि वितरण करने हेतु तहसील स्तर पर किसान सम्मेलन एवं फसल कर्ज माफी पत्र वितरण का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर संजय कुमार ने उक्त कार्याें के सफल आयोजन हेतु उप संचालक किसान कल्याण तथा कृृषि आरपी कनेरिया को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
  इसी के साथ तहसील स्तर पर किसान सम्मेलनों के आयोजन हेतु तहसीलवार नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है। आगर तहसील के नोडल अधिकारी परियोजना आत्मा के एके तिवारी तथा सहायक नोडल अधिकारी जनपद सीईओ अनिल त्रिवेदी, पर्यवेक्षक सहकारिता विभाग सज्जनसिंह सिसौदिया को नियुक्त किया है। बड़ौद तहसील के लिए खाद्य अधिकारी डीएस मुजाल्दे नोडल एवं जनपद सीईओ मोहनलाल स्वर्णकार व जिला सहकारिता केन्द्रीय बैंक बड़ौद के शाखा प्रबंधक याकूब खान सहायक नोडल अधिकारी, सुसनेर तहसील के लिए उप संचालक पषु चिकित्सा सेवाएं एसव्ही कोसरवाल नोडल एवं जनपद सीईओ पराग पंथी व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सुसनेर के शाखा प्रबंधक राणा शक्तिसिंह को सहायक नोडल अधिकारी, नलखेड़ा तहसील के लिए उपायुक्त सहकारिता आरएस गौर को नोडल तथा जनपद सीईओ मेहरबानसिंह ठाकुर, जिला सहाकारी केन्द्रीय बैंक नलखेड़ा के शाखा प्रबंधक ज्ञानप्रकाष तिवारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं संबंधित एसडीएम के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कार्य सम्पादित करेंगे।
 कलेक्टर द्वारा जिला सहाकारी केन्द्रीय बैंक जिला आगर के सहायक नोडल अधिकारी सुरेश शर्मा को किसान सम्मेलन में सहकारी बैंक से संबंधित एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विजय एम शेन्डे को राष्ट्रीयकृृत बैंकों से संबंधित गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम